Rapidx से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए सुझाए तीन रूट

, ग्रेनो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ((NCRTC) ने गाजियाबाद में बनाए गए RAPIDX के स्टेशन से नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट की हाईस्पीड कनेक्टिविटी के लिए कवायद तेज कर दी है। यमुना अथॉरिटी में NCRTC ने तेन मार्गों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर प्रजेंटेशन दिया है अथॉरिटी ने फिलहाल सरायकाले ख से RAPIDX की कनेक्टविटी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट जल्द देने की बात कही है। बताया जा रहा है 15 दिन में यह रिपोर्ट अरिटी के पास आ जाएगी। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट अक्टूबर 2024 में शुरू होने जा रहा है। अगले कुछ महीने में ट्रायल शुरू होगा, लेकिन अभी तक हाईस्पीड कनेक्टिविटी के लिए प्रस्ताव फाइनल नहीं हो पाया है। पहले हाई स्पीड मेट्रो चलाने के लिए डीपीआर तैयार कराई गई थी। उस डीपीआर को शासन स्तर से होल्ड कर दिया गया है। रैपिड रेल के लिए नए रूट को फिजिबिलिटी रिपोर्ट NCRTC तैयार कर ही रही है। गाजियाबाद के स्टेशन से एयरपोर्ट तक 70 किमी से लेकर 74 किमी तक के तीन अलग- अलग रूट सुझाए गए है और इन पर करीब 38 स्टेशन बनाने का सुझाव इस रिपोर्ट में है।

ये है 3 रूट

1.गाजियाबाद स्थित आरआरयेसी स्टेशन से सिद्धार्थ विहार, चार मूर्ति से होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट तक

  1. ग्रेनो वेस्ट के चार मूर्ति से कामना होते हुए नॉलेज पार्क-5, कामना रोड परी चौक होते हुए एयरपोर्ट तक
  2. गाजियाबाद से सीधे कासना और कासना से नोएडा इंटरनेशनल तक

Rapidx को नॉएडा एयरपोर्ट से जोड़ने में इतने रुपए का आएगा खर्चा

250 करोड़ रुपये किमी का खर्च आएगा RAPIDX का ट्रैक बनाने में, इस पूरे रूट को एलिवेटेड बनाने का प्रस्ताव है।

हाईस्पीड मेट्रो का रूट बनाने में आ रहा था करीब 700 करोड़ प्रति किमी का खर्च इसलिए इसे होल्ड किया गया है।

अभी RAPIDX कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट का है इंतजार

प्राधिकरण ने सरायकाले खा से डीएनडी, नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे, परी चौक और यमुना एक्सप्रेसवे के बराबर से होते हुए एयरपोर्ट तक RAPIDX के रूट की फिजिबिल्टी रिपोर्ट मांगी है। यीडा के सीईओ अरणवीर सिंह ने बताया कि अगले 15 दिन में यह फिजिबिलिटी रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद शासन स्तर पर इन प्रस्तावों को रखा जाएगा। वहीं से आगे का फैसला होगा।

इन 38 स्टेशनो का सुझाव

NCRTC ने सिद्धविहार, गाजियाबाद साउथ, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-16सी, ग्रेनो वेस्ट चार मूर्ति चौक ईकोटेक-12, ग्रेनो सेक्टर-23,10,12, नॉलेज पार्क-5. पुलिस लाइन सूरजपुर, सूरजपुर आरआरटीएस, मलकपुर, इकोटेक- 2. नॉलेज पार्क-3. गामा-1 परी चौक, ओमेगा-2, पाई-3. इकोटेक- 4,7 व 8, दादूपुर, दनकौर, जुनैदपुरा, यीडा सेक्टर-27, यीडा नार्थ सेक्टर-18, यीडा सेक्टर-15, पारसौल यीडा सेक्टर-15ए, यीडा सेक्टर-20, 15सी चांदपुर, यीडा सेंट्रल, सेक्टर-21 सहित 38 स्थानों पर स्टेशन बनाने का सुझाव है।

Leave a Comment